क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट से असली कमाई कैसे होती है? अगर जानना है तो यहाँ चले आइये..
undefined
कितने सालों के गूगल एड-सेंस से कितने रूपये मिल सकते हैं मेरे ख्याल से इंटरनेट के खर्च लायक भी नहीं....
अब सभी लोग सोच रहे होंगे कि ये कमलेश मदान पागल हो गया है जो मुश्किल से इस काम को बड़े हल्के ढंग से कह रहा है, लेकिन मेरे मित्रों ब्लॉगिंग से इतर एक और जहां भी है जिसमें सिर्फ़ पैसा और अक्ल का अनोखा मिश्रण है.
ये दुनिया है ऑनलाइन शॉपिंग और सेल शॉप्स की!
क्या कहा ये क्या होता है?
इसको समझने के लिये विस्तार से समझना होगा क्योंकि मैं भी इस विषय पर बहुत महीनों से मेहनत कर रहा हूँ.
===================================================================
1. अब सबसे पहले ये समझना होगा कि पूरी दुनिया किस फ़ॉर्मेट में चल रही है और पैसे का लेन-देन ऑनलाइन कैसे होता है---
पे-पाल PAY PAL ये लोगो अक्सर आपने ऑनलाइन शॉपिंग्स की वेबसाइटों पर देखा होगा यां किसी भी प्रोडक्ट के साथ ये लोगो हो सकता है.
दर-असल में पे-पाल ऑनलाइन धन के लेन-देन का सुगम और तीव्र साधन है जिसके द्वारा पल भर में ही पैसा आपके एकाउंट से दूसरे के खाते में जा सकता है और वहाँ से आ भी सकता है, ये एक सुरक्षित और भरोसेमंद जरिया है दुनिया भर में!--पे-पाल से आप पूरी दुनिया में डॉलर और अन्य मुद्राओं का लेन-देन कर सकते हैं,धीरे-धीरे अब ये भारतीयता भी ले रहा है
पैसा-पे- PAISA PAY भारत भर में पैसे का पे-पाल की तरह ये भी अनूठा एकाउंट है जिससे भारतीय मुद्राओं को भारत भर में क्रय- विक्रय के रूप में अपनाया जा रहा है , वैसे तो भारत में ऑनलाइन बैंक ट्रांजेक्शन और चैक,ड्राफ़्ट और कैश ऑन डिलीवरी का भी रूप हो चला है, अब आप क्या पसंद करते हैं ये आपके ऊपर है.
============================================================
आज के लिये इतना ही काफ़ी है, कल विस्तार से कुछ विषय के ऊपर लिखूंगा जिससे आप समझेंगें कि क्या और कैसे इसे अपना सकते हैं इन ऑनलाइन लेन-देन एकाउंटस् को!
कल के लिये--
1. पे-पाल एकाउंट कैसे बनता है और क्या फ़ायदा और क्या नुकसान और कैसे काम करता है.
2. पैसा-पे क्या है और भारत में कहाँ-कहाँ इसका ऑनलाइन प्रयोग हो रहा है,कैसे हो रहा है और कैसे इससे जुड़ें?
कल विस्तार से बताउंगा.........
0 comments