इंटरनेट से कमाई-- भाग 0002  

Posted by kamlesh madaan

मैने इस विषय पर लिखना शुरू किया तो बहुत से निजी ई-मेल मुझे प्राप्त हुये लेकिन मैं उन सबको भी यही कह रहा हूँ कि विस्तार से समझने से ये बिजनेस और घर बैठे कमाने का जुगाड़ समझ में आयेगा तो आप धैर्य रखिये और इस श्रंखला को देखते और पढते रहिये....
======================================================================

इस विषय पर लोगों ने बहुत ही कम लिखा है कि ऑनलाइन व्यापार जिसमें बहुत ही कम लागत आये लेकिन लाभ कई गुणा हो ये शायद अभी तक बहुत से लोगों को पता ही नहीं है, लेकिन दुनिया में करोड़ों लोग इस बात का फ़ायदा उठा रहे हैं कि उन्हे ऑनलाइन कमाई करने आती है वो मिनटों में ही कुछ हजारों को कुछ लाखों में परिवर्तित करने की क्षमता रखते हैं.

पिछले चिट्ठे में मैंने बताया था दुनिया और भारत ऑनलाइन पैसे और लेन-देन को ऑनलाइन पे-पाल और पैसा-पे फ़ॉर्मेट में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये पे-पाल और पैसा-पे का इस्तेमाल कैसे होगा ? आइये मैं बताता हूँ......

सबसे पहले पे-पाल के बारे में जानते हैं--- पे-पाल PAY PAL ये दुनिया भर में मानी हुयी एक विश्वस्नीय ऑनलाइन सेवा है,पैसे का लेन-देन और आवगमन के लिये इसका इस्तेमाल दुनिया के टॉप ब्रान्ड्स तो करते ही हैं बल्कि लगभग 1 लाख वेबसाइट्स् और करीब एक करोड़ से ऊपर वेब पन्नों जैसे ब्लॉग्स आदि में भी इसका इस्तेमाल होता है.

एकाउंट बनाना-- इसमें एकाउंट बनाने के लिये साधारणतः आपके पास बैंक एकाउंट होना ही चाहिये लेकिन अगर कभी 100 डॉलर से अधिक लेन-देन करना हो तो इसमें अपने क्रेडिट कार्ड का भी ब्यौरा देना पड़ेगा(घबराइयेगा नाहीं ये केवल क्रेडिट कार्ड नं और उसकी एक्सपायरी डेट मांगता है)जो पूरी तरह से गोपनीय है।
आप यहाँ से क्लिक करके अपना एकाउंट खोल सकते है, आपका ई-मेल पता ही आपका पे-पाल पता हो जाता है जो इसकी एक और खूबी है.
पर्सनल एकाउंट और प्रीमीयर एकाउंट नाम के दो ऑप्शन आपके सामने आ जायेंगे जिसमें से आप कोई भी चुन सकते हैं लेकिन क्रय-विक्रय और ऑनलाइन शॉप के लिये प्रीमियर एकाउंट आपके लिये उत्तम है. और यदि आप कोई कम्पनी चलाते हैं यां कोई बड़ी फ़र्म है तो आप इसके बिजनेस एकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इन तीनों एकाउंट्स की विशेषताओं को जानने के लिये यहाँ पर भी देख सकते हैं.

साधारण औपचारिकतायें पूरी होने के बाद अंत में बैंक एकाउंट वैरीफ़िकेशन IFSC का सैक्शन आता है जिसे समझने के लिये आपको नीचे के लाइन पर लिंक को क्लिक करके समझना होगा, कि ये कोड क्या होता है

IFSC ( INDIAN FINANCIAL SYSTEM CODE ) ये कोड रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों के लिये निर्धारित किये जिससे इन बैंको को अलग-अलग श्रेणी और विश्वस्तरीय मानदंडों के अनुरूप प्रदान किये गये हैं.
किस बैंक को क्या कोड राज्य और शहर के अनुरूप निर्धारित किया गया है आइये देखें इस लिंक पर.

उदाहरण के लिये ICICI बैंक का कोड ICIC0SF002 है जिससे विश्व में पैसे के ऑनलाइन लेनदेन के लिये इसका इस्तेमाल होगा.

इस कोड के डालने के बाद आपका एकाउंट सक्रिय हो जाता है जिससे आप पूरी तरह से ऑनलाइन लेन-देन के लिये तैयार हो जाते हैं.

प्रीमियर एकाउंट टूल- इसमें एक मर्चेंट टूल भी होता है जिससे आप इसमें दिये गये टूल्स को अपने ब्लॉग,वेबसाइट ,ई-मेल और ऑनलाइन कहीं भी कर सकते हैं अलग -अलग रूप में जैसे नीचे मैने ये टूल्स लगाये हैं









बस अब आप तैयार हैं अपने पे-पाल एकाउंट के साथ दुनिया के आगे नये रास्ते और अपने आपको प्रदर्शित करने के लिये, आप तैयार है ऑनलाइन लेन-देन के लिये और आप तैयार हैं ग्लोबलाइजेशन का नया पाठ सीखने के लिये

शेष भाग अब कल....

कल के लिये पैसा-पे के बारे में जानेंगे कि ये क्या है और कैसे इसका इस्तेमाल होगा.

This entry was posted on 2:54 PM and is filed under . You can leave a response and follow any responses to this entry through the Subscribe to: Post Comments (Atom) .

3 comments

hi i m vijay
internet par kamai ke liye hame website bhi banani padegi?
website banane ke kitna money dena padega

विजय इंटरनेट पर कमाई के लिये आपको वेबसाइट की जरूरत नहीं है, ये काम आप ई-मेल और ब्लॉग से भी कर सकते हैं.

हाँ अपनी ऑनलाइन शॉप कैसे चालू की जाये और कैसे कमाया जाये ये आप आगे के भागों में देखेंगे!!

सर मेरा एक ब्लॉग है क्या इसके द्वारा में कमाई कर सकता हूँ please तो आप इसकी विधि बताएं. में पहले आपने अकाउंट को adsence से attach करके देख चूका लेकिन उसमे मेरा अकाउंट dissabled हो गया .