नया ब्लू-टूथ आई.डी. कार्ड वाकई में नया है  

Posted by kamlesh madaan

तो भाई लोगों एक नया अविष्कार आपके इंतजार में है, नया आईकुआ स्मार्ट बैज (Iqua Smart Badge BHS-608) जो एकदम से यूनीक पीस है उनके लिये जो काम करते रहना चाहते है वो भी स्टाइल में.

खूबियां: जैसा कि नीचे के चित्र में आप सब लोग देख ही रहे हैं कि इस स्टाइलिश आई.डी. हैन्ड फ़्री में वो सब कुछ है जो आम तौर पर किसी साधारणतः किसी अन्य ब्लू-टूथ डिवाइस में नही होता.



वाईब्रेशन युक्त और 40 घंटे का टॉकटाईम एवं 600 घंटे का स्टैंडबाई टाईम काफ़ी है इसको विशेष बनाने के लिये.

किसी भी ब्लूटूथ तकनीक वाले फ़ोन यां डिवाइस से सीधे जुड़ जात है ये और वॉइस कॉल्स एलर्ट एवं ऑटो पॉवर ऑन-ऑफ़ की भी सुविधा के साथ है.

ग्रुप काउलिंग के लिये ये एक बार में एक साथ 8 लोगों से जुड़ सकता है जो काफ़ी बढिया खूबी है.



दामः इसके दाम आमतौर पर भारत के बाजारों में बिकने वाले साधारण ब्लूटूथ के बराबर है, पर ये भारत में नहीं केवल अमेरिका के बाजारों में उपलब्ध है वो भी $79 डॉलर में!

तो फ़िर देर किस बात की उठिये और हमारे समीरलाल जी के पास ऑर्डर प्लेस कीजिये!अरे भाई रूकिये मैं तो मजाक कर रहा हूँ आप तो चल दिये समीरलाल जी को फ़ोन करने, खैर $79 डॉलर में ये सौदा बुरा नहीं है

आज का प्रोडक्ट कूल है ना!

This entry was posted on 5:34 AM and is filed under , . You can leave a response and follow any responses to this entry through the Subscribe to: Post Comments (Atom) .

2 comments

वाकई बढ़िया प्रोडक्ट दिखाया..आभार जानकारी के लिये.

namaskaar ji.. aapkaa comment padha tha par usase pahle hi maine aapka naya blog dekh liya tha.. :)

bahut badhiya hai ji..
aap lage rahiye..

bas aap word verification hata dijiye..