इंटरनेट से कमाईः अंतिम और महत्वपूर्ण भाग  

Posted by kamlesh madaan

मेरे पिछले चिट्ठों के द्वारा आप सभी लोग अभी तक तो ये समझ ही गये होंगे कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कैसे किया जाये और इसके क्या फ़ायदे और सुविधायें हैं...

===================================================================
अब आज के इस महत्वपूर्ण भाग से समझेंगें कि ऑनलाइन शॉप कैसे खोली जाये और क्या बेचा जाये जिससे कि मुनाफ़ा कई गुना हो और लागत कुछ ही हो यानी आप लगायें सैकड़ा और बन जाये हजार.

ऑनलाइन शॉपः भारत में अभी ऑनलाइन शॉप के लिये सुगम,सरल और सुविधाजनक-सुरक्षित तरीका है ईबे.इन!

जी हाँ वही ईबे.इन जिस का उदाहरण मैने पिछले चिट्ठे पर दिया था,कारण!
कारण ये था कि और तो कई तरीके हैं ऑनलाइन शॉपिंग और सैलिंग के लेकिन ईबे.इन एक बेहतर प्लेटफ़ार्म है क्योंकि इससे करोंड़ों लोग रोजाना जुड़ते हैं वो भी सीधे रूप में.

साधारण औपचारिकतायें पूरी करने के बाद आप पैसा-पे बनाते हैं और जब ऑनलाइन एकाउंट सक्रिय हो जाता है तो ईबे आपको बॉय और सैल के विकल्प के रूप में आपको एक अपना व्यक्तिगत प्लेटफ़ार्म प्रदान करता है

ईबे.इन में जब कोई सामान बेचने के लिये रखा जाता है तो करीब 4.25% उसकी लिस्टिंग यानी उसको प्रदर्शित करने के लिये शुल्क लिया जाता है,4.25% उसको बेचने के लिये लिया जाता है. यानी करीब 8.5 % इसके अलावा आप खरीददार के लिये कुरियर का शुल्क रख सकते हैं अगर सामर्थ्य के अंदर हो तो नहीं भी रख सकते है, चाहे फ़्री डिलीवरी भी दे सकते हैं क्योंकि इससे आपको खरीददार काफ़ी मिल सकते हैं. =======================================================================

अब महत्वपूर्ण सवाल ये उठता है कि क्या बेचा जाये?

वाकई में ये सवाल बड़ा पेचीदा है क्योंकि जरूरी नहीं कि हर चीज तुरंत बिक जाये यां उसकी डिमांड बनी रहे.

इस बात को समझने के लिये मैने भारत और विश्व की ऑनलाइन शॉपिंग रिपोर्टस् और चौकाने वाले तत्थ्य खोजे जो वाकई में बिल्कुल उलट हैं

नोटः--- समान रूप से पुस्तकें विश्व भर में सबसे ज्यादा बिकती हैं इसका कारोबार कुल इंटरनेट में करीब 45 फ़ीसदी से ज्यादा हो चुका है, ये अच्छी बात है कि कम्प्यूटर और इंटरनेट के जमाने में किताबों का व्यापार और पढने वाले तेजी से बढ रहे हैं

भारतीयों की पसंद-- ये बात मेरे गले नहीं उतरी कि भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग्स में मूवी- डी.वी.डी और सी.डी. की खरीददारी कम ही करते हैं बल्कि ये चौकाने वाली बात है कि उनकी खरीद लिस्ट में कम्प्यूटर और मोबाइल सबसे ऊपर हैं,

कहने को भारतीय विलासिता के सारे सामान खरीदते हैं लेकिन कुछ प्रमुख सामान उनकी लिस्ट में हमेशा रहते हैं जैसे डिजिटल कैमरा,कोई नया चायनीज यां जैपनीज उत्पाद, इंटीरियर के सामान् आदि

एक और खरीददारी भारतीय ज्यादा करते हैं वो है एंटीक यानी पुरानी चीजों का संग्रह, यदि आप के पास कोई पुरानी चीजें जैसे पुराने सिक्के-बरतन-कोई दस्तावेज-कोई रिकार्ड जैसी अन्य वस्तु हो जिसका दाम आपको कुछ कम ही मिल रहा हो यां कोई खरीददार नहीं मिला हो तो आप उसे अपनी क्षमता से कई गुना कीमत भी लगा सकते हैं

उदाहरण के लिये- आपके पास कोई पुराना सिक्का जो शायद किसी समय भारत यां अन्य देशों का हो जो काफ़ी बहुमूल्य हो और उसे आप संग्रह नहीं कर सकने की क्षमता रख सकें तो उसे आप कई सैकड़ों यां उसकी वर्तमान मूल्य हजारों में भी बेच सकते हैं उचित खरीददार मिलते ही आपका सौदा बिक जाता है

अब विश्व ऑनलाइन बाजार-- भारतीय बाजार से विश्व काफ़ी कुछ खरीदता है, कहने को चीन-पाकिस्तान और मलेशिया और जापान भी काफ़ी आगे हैं लेकिन गुणवत्ता और भारतीय सामान और बेचने वाले का भरोसा उसे विश्व में सर्वाधिक अग्रणी बनाये रखता है.

भारत से विश्व भर में बहुत ही असीमित और अनोखी वस्तुयें जाती हैं जिनका लागत कुछ रूपयों होता है लेकिन उसे डॉलर्स में बेचने के कारण उसका दाम हजारों में आ जाता है
ये उत्पाद भारतीय बाजार में अलग-अलग श्रेणीं में मिल सकते हैं मतलब ये है कि पारंपरिक बाजार यां सांस्क्रतिक बाजार.

ये उत्पाद हर शहर का हिस्सा होते हैं, ये हर शहर की संस्क्रति यां ये भी कह सकते हैं कि वो हर प्रदेश और शहर की जान है

उदाहरण के लिये-- आगरा का जूता उधोग,पेठा आदि
बस्तर जिले की कांस्य कला
लखनऊ का चिकन-जरदोजी
आसाम का सरकंडे की बनी कलक्रतियां

आदि..
कालीन और संगमरमर ये दोंनों ऐसे प्रोडक्ट है जो विश्व भर मे हमारे देश का कोई भी सानी नहीं है, इनको खरीदना तो हजारों में और कुछ रूपयों में खरीदा जा सकता है लेकिन ये हमेशा लाखों के रूप में ही बिकते है

नोट:- विश्व भर में सामान बेचने के लिये ईबे में पे-पाल का होना जरूरी है और एक बार आपने सामान बेच लिया तो आप समझें कि आपके लिये पूरे विश्व में आपका शॉप चल निकला!

नोटः-- अगर आपने मेरी पिछली पोस्ट को नहीं देखा है तो आप यहाँ से देख सकते हैं
इंटरनेट से कमाई-- भाग 0001
इंटरनेट से कमाई-- भाग 0002

इंटरनेट से कमाई-- भाग 0003
===================================================================

अभी तो ये नमूना भर है! मैं बीच-बीच में कमाई वले उत्पाद और नयी जानकारियां कमाई वाले सैक्शन में देता रहूंगा, अगर कोई उत्पाद के बारे में जानकारी यां कोई उत्पाद भी चाहिये तो आप मुझे ई-मेल यां मेरे फ़ोन के द्वारा संपर्क कर सकते हैं